विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2015

इराक में हुए हवाई हमलो में घायल हुआ आईएस नेता अल-बगदादी

इराक में हुए हवाई हमलो में घायल हुआ आईएस नेता अल-बगदादी
लंदन: इस्लामिक स्टेट के नेता अबू बक्र अल बगदादी पश्चिमी इराक में एक हवाई हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ था। मीडिया में आई एक खबर में बताया गया है।

खबर के मुताबिक 44 साल का बगदादी मार्च में अमेरिका नीत हमले के दौरान जानलेवा चोटों का शिकार हुआ था।

द गार्डियन की खबर के मुताबिक, दो अधिकारियों (एक पश्चिमी राजनयिक और एक इराकी सलाहकार) ने 18 मार्च को निनवेह के अल बाज जिले में हमला होने की पुष्टि की है।

अखबार ने इराकी अधिकारी हिशम अल हशीमी के हवाले से बताया है, 'हां वह 18 मार्च को उम्म अल रौस गांव के पास अल बाज में एक समूह के साथ घायल हो गया था।' बगदादी की हालत में तब से धीरे-धीरे सुधार हुआ है। हालांकि उसने संगठन के रोज मर्रा के कामकाज को दोबारा नियंत्रित करना शुरू नहीं किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, आईएस, अबू बक्र अल बगदादी, बगदादी, Islamic State, IS, Abu Bakr Al-Baghdadi, Baghdadi, Iraq