विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2015

सउदी अरब में शियाओं पर गोलीबारी में पांच की मौत, IS ने ली जिम्मेदारी

सउदी अरब में शियाओं पर गोलीबारी में पांच की मौत, IS ने ली जिम्मेदारी
प्रतीकात्मक तस्वीर
रियाद: पूर्वी सउदी अरब में एक बंदूकधारी ने शिया मुसलमानों पर गोलीबारी करके पांच लोगों की जान ले ली। वहीं पुलिस की कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया। सुन्नी चरमपंथी समूह इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने का दावा करने वाले एक समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

सुन्नी बहुल सउदी अरब के पूर्वी प्रांत कातिफ में आशुरा शुरू होने के दो दिन बाद हुई यह घटना बम विस्फोट और गोलीबारी की घटनाओं की हालिया कड़ी का हिस्सा है। सउदी अरब के गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, 'गोलीबारी में एक महिला सहित पांच लोग मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए।' उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे (भारतीय समयानुसार रात नौ बजकर 30 मिनट) ऑटोमेटिक हथियार से लैस एक संदिग्ध ने कातिफ शहर के सैहात स्थित अल हैदरयिा हुसैनिया में 'अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।' प्रवक्ता ने बताया कि बाद में पुलिस ने संदिग्ध को मार गिराया।

खुद को 'इस्लामिक स्टेट-बहरीन स्टेट' कहने वाले एक समूह ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि इसके 'सैनिक' शुगा अल दोसारी ने सैहात में 'शिया काफिर स्थल पर ऑटोमेटिक हथियार से हमला किया।' इससे पहले पिछले साल भी आशुरा के दौरान बंदूकधारियों ने पूर्वी अल दालवा शहर में बच्चों सहित सात शिया श्रद्धालुओं की हत्या कर दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सउदी अरब, शिया मुसलमान, इस्लामिक स्टेट, आशुरा, Saudi Arab, Shia, Islamic State, IS