विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2016

IS ने सीरिया में घातक हमले के बाद 400 से ज्यादा नागरिकों का अपहरण किया

IS ने सीरिया में घातक हमले के बाद 400 से ज्यादा नागरिकों का अपहरण किया
प्रतीकात्मक तस्वीर
बेरूत: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के पूर्वी शहर डेर इजोर पर हमला कर एक नये क्षेत्र पर कब्जा करते हुए 400 से ज्यादा नागरिकों का अपहरण कर लिया। इस हमले में दर्जनों लोगों के मारे जाने की भी खबर है। रूसी वायुसेना समूह पर सितंबर से ही हमला कर रही है, वहीं अमेरिका के नेतृत्व वाला गठबंधन एक साल से अधिक समय से सीरिया में कार्रवाई कर रहा है। इसके बावजूद यह ताजा हमला हुआ है।

आईएस ने 400 से ज्यादा नागरिकों का किया अपहरण
ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यमून राइट्स’ ने कहा कि आईएस ने हमले में कम से कम 135 लोगों की हत्या कर दी। यह हमला कल शुरू हुआ।  नीटर के अनुसार, मृतकों में 85 नागरिक और 50 सरकार समर्थक सैनिक हैं। उसने कहा कि आईएस ने इस क्षेत्र से 400 से ज्यादा नागरिकों का अपहरण भी कर लिया है।

अपहरण किए गए लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल
निगरानी संस्था के प्रमुख रमी अब्देल रहमान ने कहा, ‘‘जिनका अपहरण किया गया है, वे सभी सुन्नी हैं और उनमें महिलाओं, बच्चों तथा सरकार समर्थित लड़ाकों के परिजन शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें आईएस के नियंत्रण वाले अन्य क्षेत्रों में ले जाया गया है।

लड़ाई अब भी जारी
मॉनीटर ने कहा कि हमले में आईएस के कम से कम 42 लड़ाके मारे गए हैं। लड़ाई अब भी जारी है और सरकार समर्थित बल रूसी हवाई हमलों की मदद से खोयी जमीन फिर से हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। सीरिया की सरकारी संवाद एजेंसी एसएएनए ने कहा कि कम से कम 300 नागरिक मारे गए हैं। उसने इसे नरसंहार बताया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Syria, सीरिया, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट, ISIS