विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2015

आईएसआईएस ने अब ब्रिटेन को दी आत्मघाती बम हमले की धमकी

आईएसआईएस ने अब ब्रिटेन को दी आत्मघाती बम हमले की धमकी
प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन: खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने एक नए वीडियो में ब्रिटेन पर आत्मघाती बम हमले की धमकी दी है। इस हफ्ते की शुरुआत में ब्रिटेन के सांसदों ने सीरिया में हवाई हमलों को जारी रखने के पक्ष में मतदान किया था और इसी से बौखलाई आईएसआईएस ने यह धमकी दी है।

बुधवार को जारी किए गए वीडियो में इस आतंकी संगठन ने कहा है, 'बदला लेने की कार्रवाई शुरू हो गई है और खून बहेगा। फ्रांस से इसकी शुरुआत हो चुकी है।' 'द संडे टाइम्स' की आज की रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में एके 47 थामे और विस्फोटकों का बेल्ट पहने एक आईएस लड़ाके ने पेरिस हमलावरों की तारीफ की। इस हमले में करीब 130 लोगों की मौत हो गई थी।

लड़ाकू अंग्रेजी में आईएसआईएस विरोधी गठबंधन के सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहता है कि पीछे हट जाओ वरना विश्व में कोई भी जगह सुरक्षित नहीं बचेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, आईएसआईएस, सीरिया, ब्रिटेन, Islamic State, ISIS, Syria, Britain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com