विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2015

इस्लामिक स्टेट ने ब्रिटिश सांसदों की हिट-लिस्ट बनाई : रिपोर्ट

इस्लामिक स्टेट ने ब्रिटिश सांसदों की हिट-लिस्ट बनाई : रिपोर्ट
आईएसआईएस आतंकियों की फाइल तस्वीर
लंदन: ब्रिटेन के सांसदों से कहा गया है कि वे अपने घरों और संसदीय क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाएं, क्योंकि ऐसी आशंका है कि इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी उन्हें और उनके कर्मचारियों को निशाना बना सकते हैं।

समाचार पत्र 'संडे एक्सप्रेस' के अनुसार आईएस में राजनीतिक हत्या यूनिट है, जिसका मकसद सरकारी पदाधिकारियों को निशाना बनाना है। सीरिया में बमबारी को लेकर आईएस अब ब्रिटेन को चोट पहुंचाने का मंसूबा पाले हुए है।

सुरक्षा इकाइयों के प्रमुखों ने चेतावनी दी है कि आईएस से जुड़े करीब 300 चरमपंथी ब्रिटेन लौट रहे हैं तथा अब वे सड़कों पर हैं। एक सुरक्षा अधिकारी ने अखबार से कहा, आतंकवादियों की नजर में सांसद सटीक निशाना हैं। जिन शहरी इलाकों में सीरिया से ब्रिटिश जेहादी आए हैं, वहां रहने वाले मंत्रियों को चौकस रहने की जरूरत है।

साल 2010 में लेबर पार्टी के सांसद स्टीफन टिम्स को पूर्वी लंदन के अपने संसदीय क्षेत्र में 21 साल की एक महिला चरमपंथी ने चाकू मार दिया था, क्योंकि उन्होंने इराक युद्ध के पक्ष में मतदान किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, आईएसआईएस, ब्रिटेन, सीरिया, ब्रिटिश सांसद, Islamic State, ISIS, Britain, Syria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com