विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2014

आईएसआईएस से मध्यम एवं दीर्घकालीन खतरा : बराक ओबामा

आईएसआईएस से मध्यम एवं दीर्घकालीन खतरा : बराक ओबामा
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि इराकी-सीरियाई सीमा पर एक बड़ी रियासत बनाने वाले अलकायदा से अलग हुए समूह इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) से मध्यम और दीर्घकालीन खतरा है।

ओबामा ने कहा, यह कहना सही होगा कि उसकी अतिवादी विचारधारा से एक मध्यम एवं दीर्घकालीन खतरा पैदा हो रहा है। वहां बहुत सारे समूह हैं, जिनकी तत्काल अमेरिका के खिलाफ संभवत: अधिक उन्नत योजनाएं हैं, जिन्हें लेकर हमें लगातार चौकस रहना होगा।

उन्होंने कहा कि इस तरह के किसी संगठन के बारे यह पारंपरिक बात है कि जब वह किसी क्षेत्र पर नियंत्रण करते हैं, वह हिंसक होते हैं, उनकी विचारधारा अतिवादी होती है और इसलिए समय के साथ स्थानीय आबादी उन्हें खारिज कर देती है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इराकी जनता अंतत: इराक की सरकार के सामने खतरा बने चरमपंथी सुन्नी समूह को खारिज कर देगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, आईएसआईएस, इराक में हिंसा, बराक ओबामा, US, Barack Obama, ISIS, Iraq Violence