लंदन:
ब्रिटेन के शाही परिवार के नए सदस्य के आगमन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे देश को इस बात के संकेत मिल गए हैं कि उन्हें राजकुमारी मिलने वाली है।
ग्रीम्सबी की यात्रा के दौरान तोहफे के तौर पर टेडी बियर दिए जाने पर डचेज ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडलटन ने, "धन्यवाद, मैं इसे अपनी बेटी...", कहकर अपनी बात अधूरी छोड़ दी।
उन्होंने अंग्रेजी में धन्यवाद देते हुए ‘डी’ अक्षर का उपयोग किया। उनकी जुबान से निकले ‘डी‘ शब्द के बारे में पूछने पर कि क्या वे ‘बेटी’ कहना चाहती हैं, उन्होंने कहा, हम नहीं बता रहे। केट अपने पहले बच्चे को जुलाई में जन्म देने वाली हैं। उनका दावा है कि वह बच्चे के लिंग के संबंध में ज्यादा नहीं जानती हैं।
‘द टेलीग्राफ’ की खबर के अनुसार, शाही परिवार के शिशुओं के जन्म पूर्व लिंग परीक्षण के संबंध में जानकारी कभी सार्वजनिक नहीं की जाती है।
ग्रीम्सबी की यात्रा के दौरान तोहफे के तौर पर टेडी बियर दिए जाने पर डचेज ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडलटन ने, "धन्यवाद, मैं इसे अपनी बेटी...", कहकर अपनी बात अधूरी छोड़ दी।
उन्होंने अंग्रेजी में धन्यवाद देते हुए ‘डी’ अक्षर का उपयोग किया। उनकी जुबान से निकले ‘डी‘ शब्द के बारे में पूछने पर कि क्या वे ‘बेटी’ कहना चाहती हैं, उन्होंने कहा, हम नहीं बता रहे। केट अपने पहले बच्चे को जुलाई में जन्म देने वाली हैं। उनका दावा है कि वह बच्चे के लिंग के संबंध में ज्यादा नहीं जानती हैं।
‘द टेलीग्राफ’ की खबर के अनुसार, शाही परिवार के शिशुओं के जन्म पूर्व लिंग परीक्षण के संबंध में जानकारी कभी सार्वजनिक नहीं की जाती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केट मिडिलटेन, ब्रिटेन का शाही परिवार, गर्भवती हैं केट मिडिलटेन, Kate Middleton, Royal Family Of Britain