वाशिंगटन:
अमेरिका में समुद्री तूफान आइरीन से आशंकाओं के मुताबिक भले ही तबाही नहीं हुई, लेकिन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि इससे हुए नुकसन से उबरने में वक्त लगेगा। व्हाइट हाउस में ओबामा ने कहा, मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि राहत एवं सहायता का कार्य जारी रहेगा। इससे उबरने के प्रयास अभी जारी रहने वाला है। ओबामा ने कहा, मैं इस बात पर जोर देना चाहता कि इस तूफान को अभी कुछ समय के लिए महसूस किया जा सकेगा और उससे हुए नुकसान से उबरने के लिए प्रयास कुछ हफ्तों तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा, कई इलाकों में बिजली की कटौती कुछ दिनों के लिए हो सकती है। हम अपने प्रातों और स्थानीय प्रशासनों के साथ मिलकर पूरी कोशिश करेंगे कि सभी इलाकों में बिजली की आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल हो जाए। इस तूफान में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रभावितों से अपील की है कि वे स्थानीय और प्रांतीय अधिकारियों के दिशा-निर्देशों का पालन करें। गौरतलब है कि इस संकट के चलते राष्ट्रपति ओबामा अपनी छुट्टियां बीच में ही छोड़कर शुक्रवार को वापस आ गए थे।