प्रतीकात्मक तस्वीर...
मोसुल:
इराकी सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के गढ़ माने जाने वाले शहर मोसुल के दक्षिण में स्थित एक कस्बे को शनिवार को आईएस के कब्जे से मुक्त करा लिया.
पहचान जाहिर न करने की शर्त पर समाचार एजेंसी सिन्हुआ से ऑपरेशंस कमांड ऑफ निन्वेह लिबरेश के एक सूत्र ने कहा कि आईएस के साथ शनिवार सुबह से ही जारी भीषण झड़प के बाद फेडरल पुलिस तथा पैरामिलिट्री हश्द शाबी यूनिट्स शौरा कस्बे को स्वतंत्र कराने में कामयाब रही और स्थानीय सरकार की इमारत पर इराकी झंडा लहरा दिया.
सूत्र ने कहा कि इराकी व अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के युद्धक विमानों ने सैनिकों का साथ दिया और कम से कम 10 वाहनों को नष्ट करने के साथ ही दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया.
हश्द शाबी मीडिया कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, शनिवार को हश्द शाबी के पैरामिलिट्री यूनिट्स ने सुबह में व्यापक पैमाने पर अभियान शुरू किया और तीन मार्गों से ताल-अफार कस्बे की तरफ कूच किया, जो मोसुल से 70 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पहचान जाहिर न करने की शर्त पर समाचार एजेंसी सिन्हुआ से ऑपरेशंस कमांड ऑफ निन्वेह लिबरेश के एक सूत्र ने कहा कि आईएस के साथ शनिवार सुबह से ही जारी भीषण झड़प के बाद फेडरल पुलिस तथा पैरामिलिट्री हश्द शाबी यूनिट्स शौरा कस्बे को स्वतंत्र कराने में कामयाब रही और स्थानीय सरकार की इमारत पर इराकी झंडा लहरा दिया.
सूत्र ने कहा कि इराकी व अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के युद्धक विमानों ने सैनिकों का साथ दिया और कम से कम 10 वाहनों को नष्ट करने के साथ ही दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया.
हश्द शाबी मीडिया कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, शनिवार को हश्द शाबी के पैरामिलिट्री यूनिट्स ने सुबह में व्यापक पैमाने पर अभियान शुरू किया और तीन मार्गों से ताल-अफार कस्बे की तरफ कूच किया, जो मोसुल से 70 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं