विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2012

इराक में कार बम विस्फोट में पांच की मौत

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इराकी पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि पश्चिमी बगदाद में हुए एक कार बम विस्फोट में पांच लोग मारे गए हैं तथा 13 अन्य घायल हुए हैं।
बगदाद: इराकी पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि पश्चिमी बगदाद में हुए एक कार बम विस्फोट में पांच लोग मारे गए हैं तथा 13 अन्य घायल हुए हैं। दो पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पॉश मंसौर जिले में आज सुबह खड़ी हुई एक कार में बम विस्फोट हुआ। विस्फोट से कुछ ही सेकेंड पहले एक विदेशी सुरक्षा कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को ले जा रहा वाहनों का काफिला वहां से गुजरा था।

उन्होंने बताया कि घायलों में तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पुलिस सुरक्षा कंपनी का नाम तत्काल नहीं बता पाई है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों के मुकाबले इराक में हिंसा में कमी आई है, लेकिन आतंकवादी अभी भी देश में विशेषकर राजधानी बगदाद में घातक हमले करते रहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Iraq, Car Bomb, Car Bomb Kills 5 In Baghdad, इराक, कार बम, बगदाद में कार विस्फोट