
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अल अबार इलाके में आईएस ने रात के समय क्लोरीन से भरा रॉकेट दागा.
हमले के बाद सात सैनिकों को सांस लेने में परेशानी होने लगी.
अधिकारी ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर इस बारे में जानकारी दी.
आतंकवाद निरोधक बलों से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अल अबार इलाके में आईएस ने रात के समय क्लोरीन से भरा रॉकेट दागा. उन्होंने बताया कि सात सैनिकों को सांस लेने में परेशानी होने लगी और उनका पास के एक क्लिनिक में इलाज चल रहा है.
अधिकारी ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर इस बारे में जानकारी दी. अमेरिका समर्थित इराकी बल मोसुल में घनी आबादी वाले पश्चिमी हिस्से में आईएस आतंकवादियों से जंग लड़ रहे हैं.
इराकी अधिकारियों का कहना है कि पश्चिमी मोसुल का आधे से अधिक हिस्सा मुक्त करा लिया गया है. (इनपुट एपी से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं