
अल कायदा के अलग हुए समूह की अगुवाई में इराक में चरमपंथियों ने इराक के पश्चिमी हिस्से में अपने हमले के दायरे में विस्तार करते हुए तीन महत्वपूर्ण शहरों तथा सीरिया की ओर जाने रास्ते के चौराहे पर कब्जा जमा लिया।
चरमपंथियों के पिछले दो दिनों से लगातार आगे बढ़ने के कारण प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी को एक ओर झटका लगा है। मलिकी पहले ही अपने राजनीतिक जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनके नियंत्रण से बाहर की ताकतें देश को सांप्रदायिक संघर्ष की ओर धकेल रही हैं।
सामुदायिक आधार पर विभाजित नजर आ रहे इराक में शिया लड़ाकों ने शनिवार को अलग-अलग शहरों में हथियारों के साथ सेना की शैली में परेड निकाली और बगदाद की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे सुन्नी चरमपंथियों से लड़ने का संकल्प लिया। अंबार प्रांत के तीन प्रमुख शहर कईम, रावा और अना अब चरमपंथियों के कब्जे में है।
हदीथा शहर की ओर बढ़ रहे चरमपंथियों ने अगर एक प्रमुख बांध को नुकसान पहुंचा दिया तो इलेक्ट्रिक ग्रिड को क्षति होने के साथ बाढ़ का भी खतरा है। इराकी सेना के अधिकारियों ने कहा कि इस बांध की सुरक्षा के लिए 2,000 से अधिक सैनिकों को भेजा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं