समरा (इराक):
बगदाद के उत्तर में स्थित सुन्नी बहुल समारा शहर के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने स्वयं को विस्फोट से उड़ा लिया, जिससे बस में यात्रा कर रहे कम से कम 27 शिया श्रद्धालु मारे गए। पुलिस और अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, हमले में करीब 27 लोग मारे गए और लगभग 20 घायल हो गए। आत्मघाती हमलावर ने शिया श्रद्धालुओं से भरी एक बस को समारा के बाहर राजमार्ग पर निशाना बनाया था। पुलिस के सूत्र ने भी हताहतों की पुष्टि की। समारा में 19 वीं सदी के इमाम हसन अल अस्करी की सोने के गुंबद वाली दरगाह है और इराक तथा दुनिया के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इराक, आत्मघाती हमला, शिया श्रद्धालु