विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2017

डोनाल्‍ड ट्रंप का विरोध: इस एक्‍ट्रेस ने ऑस्‍कर पुरस्‍कारों के आयोजन में शामिल होने से किया इनकार

डोनाल्‍ड ट्रंप का विरोध: इस एक्‍ट्रेस ने ऑस्‍कर पुरस्‍कारों के आयोजन में शामिल होने से किया इनकार
डोनाल्‍ड ट्रंप ने सख्‍त वीजा नीतियों की घोषणा की है.
विदेश भाषा श्रेणी में ऑस्‍कर के लिए नामांकित ईरानी फिल्‍म 'द सेल्‍समैन' की अभिनेत्री ने कहा है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की नीतियों की वजह से वह इस आयोजन में शिरकत नहीं करेंगी. दरअसल अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने ईरान जैसे मुस्लिम देशों के शरणार्थियों और प्रवासियों को वीजा देने के नियमों को सख्‍त करने और पाबंदी लगाने के प्रस्‍तावों के बीच अदाकारा तारानेह अलीदूस्ती(33) ने कहा है कि वह 26 फरवरी को होने वाले इस फिल्म समारोह का बहिष्कार करेंगी. उन्‍होंने कहा कि मुस्लिम देशों पर पाबंदी लगाने का फैसला नस्‍लवादी है.  

ईरान की अदाकारा तारानेह अलीदूस्ती ने असगर फरहादी की फिल्म 'दि सेल्समैन' में राणा एतेसामी का मुख्य किरदार निभाया है. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे दंपति के बारे में है, जिनके संबंध अचानक एक अजनबी के आने के बाद बिगड़ जाते हैं. अलीदूस्ती का कहना है कि उसके देशवासियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना उनके हिसाब से 'नस्लीय' होगा.

उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर में कहा,''ईरान के लोगों पर वीजा प्रतिबंध नस्लीय है. मैं इसके विरोध में अकादमी अवार्ड 2017 के समारोह में शामिल नहीं होऊंगी.'' उल्लेखनीय है कि ट्रंप के अपने नए सुधार प्रयासों के तहत सात मुस्लिम बहुल देशों ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश को प्रतिबंधित करने की योजना है.

हालांकि, 2012 में 'दि सेपरेशन' के लिए ऑस्कर जीतने वाले फरहादी और फिल्म के अभिनेता साहब होसिनी ने अभी तक इस पुरस्कार समारोह में शामिल होने के बारे में कुछ नहीं कहा है. इस फिल्‍म को कान, शिकागो और म्‍यूनिख फिल्‍म समारोह में पुरस्‍कारों से नवाजा जा चुका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्‍ड ट्रंप, डोनाल्‍ड ट्रंप की प्रवासी नीतियां, ईरान, ईरानी फिल्‍म द सेल्‍समैन, ऑस्‍कर पुरस्‍कार, 26 फरवरी, Donald Trump, Donald Trump Immigration Policies, Iran, Iranian Filmmaker, Iranian Film The Salesman, Oscar Award, 26 February, तारानेह अलीदूस्ती, Taraneh Alidoosti
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com