विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2012

ईरान ने यूरोप के छह देशों की तेल सप्लाई रोकी

ईरान ने यूरोप के छह देशों की तेल सप्लाई रोकी
तेहरान: ईरान ने अपनी ताकत दिखाते हुए यूरोप के 6 देशों को तेल की सप्लाई रोक दी है। इन देशों में नीदरलैंड, ग्रीस, फ्रांस, पुतर्गाल, स्पेन और इटली शामिल हैं। ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने कहा कि वह ऐटमी कामयाबियां गिनाएंगे।
गौरतलब है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ यूरोप के तमाम देश अमेरिका के सुर में सुर मिलाते हुए उसका विरोध कर रहे थे। इतना ही नहीं हाल में भारत में इस्राइली दूतावास की एक गाड़ी में किए गए धमाके में भी ईरान पर ही इस्राइल ने आरोप लगाया है और हमले की धमकी भी दे डाली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com