विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2012

ईरान ने बैंकाक हमले की निंदा की

तेहरान: ईरान ने बैंकाक में हुए तीन विस्फोटों की बुधवार को निंदा की। इन विस्फोटों में पांच व्यक्ति घायल हो गए थे। घायलों में एक ईरानी भी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रमीन मेहमानपरस्त ने इस्राइल द्वारा ईरान पर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया और मंगलवार को बैंकाक में हुए विस्फोटों से किसी तरह का सम्बंध होने से इनकार किया।

ज्ञात हो कि नई दिल्ली में सोमवार को इस्राइली दूतावास की एक कार पर हुए आतंकवादी हमले में एक इजरायली राजनयिक की पत्नी सहित चार व्यक्ति घायल हो गए थे। उसी दिन जार्जिया की राजधानी तबलिसी में एक हमले को उस समय विफल कर दिया गया था, जब इस्राइली दूतावास के एक सतर्क कर्मचारी ने अपनी कार के नीचे एक बम लगा हुआ देखा। इसके एक दिन बाद बैंकाक में तीन विस्फोट हुए और एक ईरानी सहित पांच व्यक्ति घायल हो गए। घायल ईरानी व्यक्ति ने एक बम फेका था, जो एक पेड़ से टकराकर उसके पास आकर फट गया। इस घटना में उसके दोनों पैर उड़ गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Iran On Bangkok Blasr, Iran, बैंकॉक ब्लास्ट पर ईरान, ईरान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com