विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2011

ईरानी सांसदों ने कहा, विपक्षी नेताओं को मिले मौत

तेहरान: ईरान के कई सांसदों ने मंगलवार को कहा कि देश के विपक्षी नेताओं को मौत की सजा दी जानी चाहिए। सांसदों ने अपनी यह प्रतिक्रिया ट्यूनीशिया और मिस्र में प्रदर्शनों के बाद देश में हुए प्रदर्शनों को देखते हुए दी है। सांसदों ने "मोसावि, कारूबि और खातमी को मौत" के नारे लगाए। समाचार एजेंसी 'आईआरएनए' के मुताबिक सांसदों ने विपक्ष के नेता मीर हुसैन मोसावी, पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद खातमी और एक अन्य विपक्षी नेता मेहदी कारूबि पर राष्ट्रपति चुनाव पर विवाद खड़ा करने का आरोप लगाया। मोसावी के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक पुलिस ने तेहरान और अन्य शहरों में रैलियों में भाग लेने से रोकने के लिए उन्हें और कारूबि को नजरबंद किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईरान, सांसद, विपक्षी नेता, Iran, MPs, Opposition