विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2012

पहले वार्ता करे ईरान, फिर हटेगा प्रतिबंध : हिलेरी

पहले वार्ता करे ईरान, फिर हटेगा प्रतिबंध : हिलेरी
ब्राजीलिया: अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि अब कार्रवाई का भार सिर्फ ईरान पर है कि वह यह सिद्ध करे कि वह परमाणु वार्ता के लिये गंभीर है। उन्होंने ईरान द्वारा प्रतिबंध हटाने की अपील को भी नजरअंदाज कर दिया।

ब्राजील के विदेश मंत्री एंतोनियो पैट्रायोता के साथ एक प्रेस वार्ता में हिलेरी ने कल कहा, ‘‘ अब कार्रवाई का दबाव सिर्फ ईरान पर है कि वह दुनिया को इस वार्ता के लिये अपनी गंभीरता का प्रदर्शन करे। हम ईरान पर प्रतिबंध और दबाव दोनों जारी रखेंगे।’’ ईरान के विदेश मंत्री अलील अकबर सालेही ने कल पश्चिमी देशों से कहा था कि यदि वह परमाणु कार्यक्रम को लेकर उपजे विवाद को हल करना चाहते हैं तो पहले प्रतिबंध हटाने के बारे में सोचें।

हिलेरी ने कहा कि अमेरिका ऐसा करने को तैयार है पर अभी नहीं। उन्होंने कहा कि पहले ईरान ऐसे परमाणु कार्यक्रम को लेकर अपनी चिंता दिखाये क्योंकि उसका परमाणु कार्यक्रम परमाणु बम बनाने से संबंधित भी हो सकता है। हालांकि ईरान का कहना है कि यह कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Iran Has To Talk, Lift Ban, Hillary Clinton, हिलेरी क्लिंटन, ईरान से वार्ता, ईरान पर प्रतिबंध
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com