विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2013

नरमपंथी रोहानी बने ईरान के नए राष्ट्रपति

नरमपंथी रोहानी बने ईरान के नए राष्ट्रपति
तेहरान: नरमपंथी मौलवी हसन रोहानी को ईरान का नया राष्ट्रपति घोषित किया गया और इस प्रकार कट्टरपंथियों का शीर्ष पद पर आठ साल का कब्जा समाप्त हुआ।

पूर्व शीर्ष परमाणु वार्ताकार रोहानी ने वैध मतों के 50.68 प्रतिशत या 1.86 करोड़ मत हासिल किए।

रोहानी की जीत की घोषणा करते हुए गृह मंत्री मोहम्मद मुस्तफा नज्जर ने कहा कि 3.67 करोड़ लोगों या 72.7 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

महमूद अहमदीनेजाद का उत्तराधिकार चुनने के लिए देश में 5.05 करोड़ से अधिक ईरानी मतदान के योग्य थे। अहमदीनेजाद इस चुनाव में उम्मीदवार नहीं हैं क्योंकि वह लगातार दो बार राष्ट्रपति रह चुके हैं।

रोहानी को मिले मतों से यह तय हो गया कि उन्हें उपविजेता के खिलाफ निर्णायक चुनाव नहीं लड़ना पड़ेगा।

चुनावों में दूसरे स्थान पर रहे तेहरान के मेयर मोहम्मद बाकर कलीबाफ को 60.7 लाख मत मिले।

वर्तमान परमाणु वार्ताकार सईद जलीली 31.7 लाख मत के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

एकमात्र सुधारवादी के दौड़ से हट जाने से रोहानी के लिए जीत आसान हो गई क्योंकि सुधारवादी और नरमपंथी दोनों धड़ों के मत उन्हें मिले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरमपंथी, हसन रोहानी, ईरान के नए राष्ट्रपति, Iran Elections, Moderate Cleric, Hassan Rohani, Presidential Election
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com