तेहरान:
ईरान ने पश्चिमी देशों द्वारा प्रतिबंधों को कड़ा किये जाने के वाबजूद अपने तेहरान अनुसंधान संयंत्र में स्वदेश में निर्मित परमाणु ईधन की छड़ें लगाने का काम बुधवार को शुरू कर दिया। सरकारी संवाद समिति इरना ने कहा कि राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने उत्तरी तेहरान में स्थित संयत्र में स्वदेश निर्मित पहली परमाणु ईधन छड़ लगायी।
सरकारी टेलीविजन ने बुधवार के समारोह का सीधा प्रसारण किया जिसमें दिखाया गया कि विशेषज्ञ अहमदीनेजाद को प्रक्रिया समझा रहे हैं। यह घटनाक्रम ऐसे वक्त सामने आया है जब ईरान ने कहा है कि उसने नीदरलैन्ड फ्रांस इटली स्पेन यूनान और पुर्तगाल से अपना तेल निर्यात बंद कर दिया है।
वहीं, ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रधान परमाणु वार्ताकार सईद जलीली ने यूरोपीय संघ विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन को भेजे गए पत्र में कहा, ‘ईरान अतिरिक्त सहयोग की दिशा में बुनियादी कदम उठाने के लिए वार्ता की मेज पर लौटने की पी5 जोड़ 1 (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य और जर्मनी) की रजामंदी का स्वागत करता है।’ जलीली ने कहा, ‘ईरान वार्ता जारी रखने के लिए तैयार है।’ एश्टन के कार्यालय ने तकरीबन चार माह पहले एक पत्र भेजा था जिसमें विश्व शक्तियों के साथ ईरान की अवरूद्ध वार्ता बहाल करने का प्रस्ताव किया था।
सरकारी टेलीविजन ने बुधवार के समारोह का सीधा प्रसारण किया जिसमें दिखाया गया कि विशेषज्ञ अहमदीनेजाद को प्रक्रिया समझा रहे हैं। यह घटनाक्रम ऐसे वक्त सामने आया है जब ईरान ने कहा है कि उसने नीदरलैन्ड फ्रांस इटली स्पेन यूनान और पुर्तगाल से अपना तेल निर्यात बंद कर दिया है।
वहीं, ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रधान परमाणु वार्ताकार सईद जलीली ने यूरोपीय संघ विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन को भेजे गए पत्र में कहा, ‘ईरान अतिरिक्त सहयोग की दिशा में बुनियादी कदम उठाने के लिए वार्ता की मेज पर लौटने की पी5 जोड़ 1 (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य और जर्मनी) की रजामंदी का स्वागत करता है।’ जलीली ने कहा, ‘ईरान वार्ता जारी रखने के लिए तैयार है।’ एश्टन के कार्यालय ने तकरीबन चार माह पहले एक पत्र भेजा था जिसमें विश्व शक्तियों के साथ ईरान की अवरूद्ध वार्ता बहाल करने का प्रस्ताव किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं