विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2018

ईरान कोर्ट ने एक ब्रिटिश ईरानी नागरिक को जासूसी के मामले में 6 साल कैद की सुनाई सजा

देश में दोहरी नागरिकता वाले किसी व्यक्ति को सजा दिए जाने का यह ताजा मामला है.

ईरान कोर्ट ने एक ब्रिटिश ईरानी नागरिक को जासूसी के मामले में 6 साल कैद की सुनाई सजा
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: ईरानी न्यायपालिका की आधिकारिक समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक एक ब्रिटिश ईरानी नागरिक को जासूसी करने के आरोप में छह साल कैद की सजा सुनाई गई है. देश में दोहरी नागरिकता वाले किसी व्यक्ति को सजा दिए जाने का यह ताजा मामला है. मिजान समाचार एजेंसी ने अभियोजक अब्बास जाफरी दौलताबादी के हवाले से इसकी खबर दी.  उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी कि आरोप किस संबंध में है.

ब्रिटेन के विदेश विभाग ने सोमवारको सुबह में जारी किए गए एक बयान में बताया कि वह“ फिलहाल सजा की इस खबर की जांच कर रहे हैं.”वर्ष 2015 में ईरान के वैश्विक ताकतों के साथ परमाणु समझौते के बाद से दोहरी नागरिकता वाले कई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: