विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2020

ईरान ने माना रूस निर्मित मिसाइलों का निशाना बना यूक्रेन का विमान

ईरान ने मंगलवार को स्वीकार किया कि उसके सशस्त्र बलों ने यूक्रेन के विमान पर रूस निर्मित दो मिसाइलें दागी थी.

ईरान ने माना रूस निर्मित मिसाइलों का निशाना बना यूक्रेन का विमान
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ईरान कई दिनों तक इनकार करता रहा कि उसने विमान पर मिसाइलें दागी थी
दुबई:

ईरान ने मंगलवार को स्वीकार किया कि उसके सशस्त्र बलों ने यूक्रेन के विमान पर रूस निर्मित दो मिसाइलें दागी थी. तेहरान के हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद मिसाइलों की जद में आने के कारण यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गयी थी. ईरान के नागर विमानन संगठन की शुरुआती रिपोर्ट में हालांकि इसके लिए टीओआर-एम 1 मिसाइल पर दोष मढ़ा गया है. आठ जनवरी को विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ईरान कई दिनों तक इनकार करता रहा कि उसने विमान पर मिसाइलें दागी थी.  

अरविंद केजरीवाल पर कुमार विश्वास का तंज, कम से कम 'परिवार-संस्कार-सरोकार' जैसे शब्दों को तो...

शुरुआत में उसने हादसे के लिए तकनीकी गड़बड़ी और इंजन में खराबी को जिम्मेदार ठहराया था. लेकिन, अमेरिका और कनाडा ने जब कहा कि यह विमान मिसाइलों का निशाना बन गया तो ईरान के सशस्त्र बलों ने कहा कि देश के अर्द्धसैन्य रिवॉल्यूशनरी गार्ड द्वारा दागी गयी मिसाइलों की चपेट में यह विमान आ गया. 

Video:ईरान-अमेरिका की तल्खी का पंजाब के किसानों पर असर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com