विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2011

ईरान में बीबीसी का संवाददाता गिरफ्तार

तेहरान: ईरान में चोरी छिपे बीबीसी पर्शियन टेलीविजन चैनल के लिए काम कर रहे एक पत्रकार को देश के खिलाफ झूठी बातें फैलाने और जनता की राय को प्रभावित करने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 14 जनवरी को शुरू हुए इस चैनल पर फारसी भाषा में खबरें प्रकाशित की जाती हैं। चैनल की सेवा दिन में आठ घंटे होती है। मेहर समाचार एजेंसी के मुताबिक हसन फाथी को ईरान के खुफिया विभाग द्वारा गिरफ्तार किया गया। इससे पहले सितम्बर में बीबीसी के लिए काम करने वाली एक महिला सहित छह लोगों को देश की गलत छवि बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईरान, बीबीसी, संवाददाता, गिरफ्तार, Iran, BBC, Arrest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com