विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2017

डोनाल्ड ट्रंप की रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर करने की मंशा

पुतिन के अमेरिकी राजनयिकों की संख्या में कटौती के आदेश के बाद अपने विकल्पों की समीक्षा कर रहा है अमेरिका

डोनाल्ड ट्रंप की रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर करने की मंशा
रूस द्वारा अमेरिकी राजनयिकों की संख्या में कटौती के आदेश पर अमेरिका अपने विकल्पों की समीक्षा कर रहा है.
वाशिंगटन: रूस का अपने देश में अमेरिकी राजनयिकों की संख्या में कटौती के आदेश के बाद अमेरिका अपने विकल्पों की समीक्षा कर रहा है और इन सबके बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अब भी रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर करने की मंशा है.

यह भी पढ़ें- 755 अमेरिकी राजनयिकों को रूस से हटना होगा: व्लादिमीर पुतिन

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा हुकाबी सैंडर्स ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अमेरिकी दूतावास से अपने 755 स्थानीय और अमेरिकी कर्मियों की संख्या में कटौती करने के बारे में कल संवाददाताओं के सवालों का कोई खास जवाब नहीं दिया.

यह भी पढ़ें- सीनेट की मंजूरी के बाद रूस और उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध संबंधी विधेयक ट्रंप के पास पहुंचा

विदेश विभाग के एक अधिकारी ने नाम न बताते हुए रूस के इस कदम को ‘‘खेदजनक’’ बताया. हालांकि ट्रंप ने रूस के कदम के विरोध में कोई ट्वीट नहीं किया जैसा कि वह अक्सर करते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका के प्रतिबंधों वाले विधेयक के जवाब में रूस ने यह कदम उठाया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com