तेल अवीव:
दिल्ली में सोमवार को कार पर हुए बम हमले में घायल महिला ने कहा कि उसने उस मोटरसाइकिल सवार को देखा था, जिसने कार की तरफ कुछ फेंका था और जिसके बाद विस्फोट हुआ।
इस्राइल के दूतावास कर्मचारी की पत्नी ताल येहोशुआ कोरेन विस्फोट में घायल हो गई थी। उसने दिल्ली में अस्पताल में अपने बिस्तर से इस्राइली समाचार पत्र 'ऐडिओट अचारोनोट' से कहा, "मुझे याद है कि एक मोटरसाइकिल सवार ने कार की तरफ कुछ फेंका था।" हमले के बाद मोटरसाइकिल सवार तेजी से आगे निकल भागा था।
इस्राइल के दूतावास कर्मचारी की पत्नी ताल येहोशुआ कोरेन विस्फोट में घायल हो गई थी। उसने दिल्ली में अस्पताल में अपने बिस्तर से इस्राइली समाचार पत्र 'ऐडिओट अचारोनोट' से कहा, "मुझे याद है कि एक मोटरसाइकिल सवार ने कार की तरफ कुछ फेंका था।" हमले के बाद मोटरसाइकिल सवार तेजी से आगे निकल भागा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Israeli Embassy Attack, Israeli Embassy Car Attack, Israeli Embassy Car Blast, Israeli Embassy Delhi, Seyed Mehdi Nabizadeh, इस्राइली दूतावास धमाका, इस्राइली कार धमाका, दिल्ली, ईरान, Iran, Injured Woman, Bomber, हमलावर, घायल इस्राइली महिला