विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2017

अमेरिकी सांसद बोले, भारत-यूएस संबंध के लिए असीम संभावनाएं

अमेरिकी सांसद बोले, भारत-यूएस संबंध के लिए असीम संभावनाएं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच अनेक बार फोन पर बातचीत हो चुकी है.
वाशिंगटन: रिपब्लिकन पार्टी के एक वरिष्ठ सांसद ने कहा है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चाहे जो भी हो, अमेरिकी कांग्रेस भारत और अमेरिका के बीच संबंध प्रगाढ़ करने के लिए प्रयास करती रहेगी और दोनों देशों के संबंध प्रगाढ़ करने के लिए 'असीम गुंजाइश' हैं. अमेरिकी सांसद जॉर्ज होल्डिग ने कहा, 'अमेरिका भारत संबंध को वाशिंगटन में हमेशा द्विदलीय समर्थन मिला है. मेरे पास यह मानने के लिए कोई भी कारण नहीं है कि इसमें कोई बदलाव होगा, भले ही कोई भी पार्टी सत्ता में हो.' उन्होंने कहा, 'पिछले वर्ष नवंबर में हुए चुनाव से केवल यह बदलाव हुआ है कि शहर में किसके पास चाबी हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम, कांग्रेस में, दोनों पक्षों के सहयोग से अधिक मजबूत संबंध की ओर आगे बढ़ते रहेंगे.' 
द्विपक्षीय व्यापार पर एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा कहा है कि भारत अमेरिका संबंध के लिए असीम गुंजाइश हैं. हमें द्विपक्षीय व्यापार के क्षेत्र में नयी उंचाइयों पर पहुंचने का प्रयास करना चाहिए' होल्डिग ने कहा, 'दोनों पक्षों को साथ मिल कर काम करना होगा, हमारे समक्ष चुनौतियों के लिए दोनों एक दूसरे के लिए स्पष्ट रहें और उसे दूर करने के लिए इस प्रकार से काम करें जिससे आपसी लाभकारी परिणाम प्राप्त हों. मुझे ज्ञात है कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय निवेश संधि पर बातचीत की थी और अब मुझे लगता है कि उस वार्ता को दोबारा शुरू किया जाना चाहिए.' 

उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच अनेक बार फोन पर बातचीत हो चुकी है और दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच संबंध को और गहरा करने की प्रतिबद्धता जताई है.

सांसद ने कहा, 'उम्मीद है कि राष्ट्रपति भारत यात्रा के प्रधानमंत्री मोदी के न्यौते को स्वीकार कर सकते हैं ताकि हम अपने संबंध को और मजबूत कर सकें.'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दूसरे को अपने अपने देशों की यात्रा के लिए आमंत्रित किया है. दोनों नेताओं ने इन आमंत्रणों को स्वीकार कर लिया है और दोनों ओर के अधिकारी यात्रा के लिए सुविधाजनक तारीखों पर विचार कर रहे हैं. पिछले साल भारत को रक्षा के क्षेत्र में अमेरिका का प्रमुख साझेदार बनाने में होल्डिंग की अहम भूमिका रही है. 

होल्डिंग ने कहा, 'मैं निश्चित तौर पर पिछले साल उस समय मिले सहयोग की सराहना करता हूं जो हमें अमेरिका भारत सुरक्षा संबंध को मजबूत करने के दौरान मिला था. हमारे पास समिति स्तर पर और इंडिया कॉकस मेंबर्स, दोनों में ही अनेक दिग्गज थे जिन्होंने भारत को मुख्य रक्षा सहयोगी बनाने में काफी सहायता की थी.' इससे आगे बढ़ते हुए होल्डिंग का मानना है कि कई एसे कई क्षेत्र हैं जहां दोनों देश आपसी सहयोग बढ़ा सकते हैं जैसे रक्षा उद्योगों को नजदीक लाने का काम. उन्होंने भारतीयों और भारतीय अमेरिकियों के खिलाफ बढ़ते घृणा अपराध की भी निंदा की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com