प्रतीकात्मक चित्र
लॉस एंजिलिस:
अमेरिका के ओकलहोमा राज्य में शराब के नशे में धुत्त एक महिला के वाहन से बाहर गिरने के बाद उसके तीन वर्षीय बच्चे ने स्टीयरिंग व्हील संभाली और पिकअप ट्रक को सुरक्षित किनारे किया। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।
महिला पर मामला दर्ज
पोनटोटोक काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय ने बताया कि शराब के नशे में मिलीं 33 वर्षीय ताओला फॉस्टर के खिलाफ बच्चों को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है।
बच्चे ने वाहन को किनारे लगाया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार को ताओला जब वाहन से बाहर गिर गई तो, बच्चे ने स्टीयरिंग व्हील संभाली और वाहन को ट्रैफिक से निकाला।
जुड़वा भाई भी था ट्रक में
अमेरिकी मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, घटना के वक्त बच्चे का जुड़वा भाई भी ट्रक में था। पुलिस ने बताया कि घटना में बच्चों को कोई चोट नहीं आयी है। दूसरी ओर महिला ने पुलिस को बताया कि उसके एक बेटे ने सीट बेल्ट खोलने की कोशिश की थी। उसी को ठीक करने के दौरान वह वाहन से गिर पड़ी।
महिला पर मामला दर्ज
पोनटोटोक काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय ने बताया कि शराब के नशे में मिलीं 33 वर्षीय ताओला फॉस्टर के खिलाफ बच्चों को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है।
बच्चे ने वाहन को किनारे लगाया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार को ताओला जब वाहन से बाहर गिर गई तो, बच्चे ने स्टीयरिंग व्हील संभाली और वाहन को ट्रैफिक से निकाला।
जुड़वा भाई भी था ट्रक में
अमेरिकी मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, घटना के वक्त बच्चे का जुड़वा भाई भी ट्रक में था। पुलिस ने बताया कि घटना में बच्चों को कोई चोट नहीं आयी है। दूसरी ओर महिला ने पुलिस को बताया कि उसके एक बेटे ने सीट बेल्ट खोलने की कोशिश की थी। उसी को ठीक करने के दौरान वह वाहन से गिर पड़ी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ओकलहोमा, अमेरिका, नशे में धुत्त, ताओला फॉस्टर, Okhlahoma, US, Inebriated Woman, Truck Driver, Taola Foster