विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2015

बम के खौफ से इंडोनेशियाई विमान की आपातकालीन लैंडिंग

बम के खौफ से इंडोनेशियाई विमान की आपातकालीन लैंडिंग
प्रतीकात्मक चित्र
जकार्ता: इंडोनेशिया के एक विमान ने शुक्रवार को बम की खबर मिलने के बाद आपातकालीन लैंडिंग की। विमान के चालक दल को विमान में बम रखे होने की खबर दी गई थी।  

इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता जेए बराता ने कहा कि 'बाटिक एयर' विमान के चालक दल को एयर ट्रैफिक कंट्रोल से विमान में बम होने की जानकारी मिली थी। यह विमान पूर्वी इंडोनेशिया के अंबोन शहर से जकार्ता जा रहा था। इसमें 122 लोग सवार थे।

समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' ने प्रवक्ता के हवाले से बताया, विमान को सुलावेसी द्वीप के मकास्सर के सुल्तान हसानुद्दीन हवाईअड्डे की ओर मोड़ दिया गया। हवाईअड्डे पर विमान के उतरने के बाद उसे अन्य विमानों से दूर ले जाया गया। हालांकि, पुलिसकर्मियों द्वारा विमान की गहन जांच के बाद बम नहीं मिला। 'बाटिक एयर' इंडोनेशिया की किफायती विमानन कंपनी 'लॉयन एयर' की सहायक कंपनी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडोनेशिया विमान, आपातकाल लैंडिंग, विमान में बम, Indonesian Plane, Emergency Landing, Bomb Threat