विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2015

बांग्लादेश में भारत-बांग्लादेश मैत्री एक्सप्रेस पर फेंके गए पेट्रोल बम

बांग्लादेश में भारत-बांग्लादेश मैत्री एक्सप्रेस पर फेंके गए पेट्रोल बम
प्रतीकात्मक तस्वीर
ढाका:

बांग्लादेश में भारत-बांग्लादेश 'मैत्री एक्सप्रेस' के यात्री आज उस समय बाल-बाल बच गए, जब विपक्षी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता से आने वाली ट्रेन पर पेट्रोल बम फेंके। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब बांग्लादेश में विपक्षी बीएनपी की ओर से आहूत देशव्यापी परिवहन नाकेबंदी जारी है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध नाकेबंदी समर्थकों ने आज अपराह्न इसवर्दी रेलवे स्टेशन पर उस समय ट्रेन पर कई पेट्रोल बम फेंके जब ट्रेन ढाका आ रही थी।

रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले में कोई यात्री घायल नहीं हुआ और इससे इंजन को मामूली क्षति हुई, क्योंकि बम इंजन के चक्के के पास फूटे।

यह हमला बांग्लादेश में जारी राजनीति हिंसा में सबसे ताजा है। इस हिंसा में अभी तक 75 लोग मारे गए हैं। विपक्षी बीएनपी ने पूरे देश में अनिश्चितकालीन नाकेबंदी आहूत की है।

दो दिन पहले ऐसी ही एक घटना में तीन बच्चों सहित कम से कम नौ लोग जिंदा जल गए थे जब विपक्षी कार्यकर्ताओं ने यात्रियों से भरी एक बस और एक ट्रक पर पेट्रोल बम फेंका था।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बीएनपी की ओर से गत छह फरवरी को राजमार्गों, रेलवे और जलमार्ग की नाकाबंदी शुरू किए जाने के बाद से यह देश में ट्रेनों पर होने वाला आठवां ऐसा हमला है। बीएनपी मध्यावधि चुनाव की मांग को लेकर विरोध कर रही है।

बांग्लादेश रेलवे के सहायक निदेशक सैयदुर रहमान ने बताया कि मैत्री एक्सप्रेस पर हमले के बाद बाद में एक दूसरा इंजन लगाया गया। हमलावरों की तलाश जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश, मैत्री एक्सप्रेस, बीएनपी, पेट्रोल बम, Bangladesh, Maitri Express, BNP, Petrol Bomb