विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2016

भारत का MI-35 हेलीकॉप्टर अफगानिस्तान में पहली लड़ाई को तैयार

भारत का MI-35 हेलीकॉप्टर अफगानिस्तान में पहली लड़ाई को तैयार
अफगानिस्तान में आतंकियों के खिलाफ संघर्ष में ये हेलीकॉप्टर हिस्सा लेेंगे...
काबुल: अफगानिस्तान ने कहा कि भारत ने पिछले महीने उसे जो चार बहुउद्देश्यीय एमआई-35 हेलीकॉप्टर दान दिए थे उसमें से तीन को उनके पुर्जे जोड़कर तैयार कर लिया गया है और वे अब युद्ध प्रभावित इस देश में आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इन हेलीकाप्टरों का इस्तेमाल पहली बार हेलमंद प्रांत में जारी संघर्ष में किया जाएगा। टोलो न्यूज एजेंसी ने रक्षा मंत्रालय के खरीद विभाग के उप-प्रमुख गुलाम साखी अहमदजई के हवाले से कहा, भारत ने हमारी हमेशा ही मदद की है।

भारत की ओर से अफगानिस्तान को दान दिए गए हेलीकाप्टरों को उनके पुर्जे जोड़कर तैयार कर लिया गया है और वे हमें आतंकवादियों से लड़ने में मदद करेंगे। तीनों हेलीकॉप्टर अफगानिस्तान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गत वर्ष दिसम्बर में काबुल यात्रा के दौरान सौंपे गए थे। चौथे हेलीकॉप्टर की आपूर्ति जल्द होने की उम्मीद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, एमआई 35, हेलीकॉप्टर, अफगानिस्तान में लड़ाई, Afghanistan, MI 35, Helicopter, India