विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2012

चीन में स्थानीय व्यापारियों के कब्जे से मुक्त हुए भारतीय

नई दिल्ली: चीन के यीवू शहर में स्थानीय व्यापारियों के कब्जे से दो भारतीय व्यापारियों को मुक्त करा लिया गया है। उन्हें सुरक्षित शंघाई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ले जाया गया है। विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने चीनी राजदूत झांग यान से मुलाकात के बाद बुधवार को यह जानकारी दी।

चीन में स्थानीय व्यापारियों द्वारा बंधक बनाए गए और प्रताड़ित किए गए दो भारतीय व्यापारियों- दीपक रहेजा तथा श्याम सुंदर अग्रवाल की स्थिति पर कृष्णा ने झांग से बुधवार दोपहर मुलाकात की थी। चीनी राजदूत ने उन्हें व्यापारियों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया था। झांग ने इस सिलसिले में इससे पहले संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) गौतम बम्बालवले से मुलाकात की थी।

राजदूत से मुलाकात के बाद कृष्णा ने यह भी कहा कि इस घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "व्यापारियों को मुक्त करा लिया गया है। उन्हें सुरक्षित शंघाई ले जाया गया है। रहेजा और अग्रवाल यीवू से बाहर हैं। अब इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश न करें।"

व्यापारियों के स्वदेश लौटने से सम्बंधित सवाल के जबाब में कृष्णा ने कहा, "हमारे वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की है। वे विस्तृत जानकारी एकत्र करेंगे। लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके खिलाफ दीवानी मुकदमा है और हमें इस पर विचार करना होगा।"

वहीं, झांग ने कहा, "चीनी प्रशासन इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कार्य कर रहा है। मैं समझता हूं कि यह मामला न्यायिक प्रक्रिया के अनुसार सुलझ जाएगा।"

उधर, बीजिंग में चीनी अधिकारियों ने कहा कि वे भारतीय व्यापारियों को बंधक बनाने वाले पांच स्थानीय नागरिकों के लिए आपराधिक प्रक्रिया चलाएंगे।

चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "यह मामला आर्थिक विवाद की वजह से बढ़ा। चीन को उम्मीद है कि भारत इस मामले में निष्पक्ष कदम उठाएगा और अपने व्यापारियों को चीन में चीनी कानून के तहत और ईमानदारीपूर्वक काम करने का प्रशिक्षण देगा।"

भारतीय राजनयिक बालाचंद्रन के साथ कथित दुर्व्यवहार के मसले पर कृष्णा ने कहा, "बालाचंद्रन का अब कोई मुद्दा नहीं है, वह शंघाई में आराम कर रहे हैं। हमारी चिंता दो भारतीयों को लेकर है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com