डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
रिपब्लिकन राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिकी विश्व के इतिहास में 'नौकरियों की सबसे बड़ी चोरी' से जूझ रहे हैं और अमेरिकी कंपनियां भारत, चीन, मेक्सिको एवं सिंगापुर जैसे देशों में नौकरियां ले जा रही हैं.
उन्होंने शनिवार को फ्लोरिडा के टेंपा में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा,''चीन के विश्व व्यापार संगठन में प्रवेश के बाद से अमेरिका 70,000 फैक्ट्रियां गंवा चुका है, दूसरा बिल और हिलेरी ने त्रासदी का साथ दिया. हम विश्व के इतिहास में नौकरियों की सबसे बड़ी चोरी से जूझ रहे हैं. कभी कोई ऐसा देश नहीं रहा जिसने इतने बेवकूफाना तरीके से हमारी तरह नौकरियां खोई हों, लेकिन बड़ा आसान है इसे हल करना.''
उन्होंने उदाहरण दिया, ''गुडरिच लाइटिंग सिस्टम्स ने 255 कर्मचारियों को हटाया एवं उनकी नौकरियां भारत स्थानांतरित कीं. बैक्सटर हेल्थ केयर कोरपोरेशन ने 199 कर्मचारियों को हटाया एवं उनकी नौकरियां सिंगापुर स्थानांतरित कीं. एस्सिलेर लेबोरेटरीज ने 181 श्रमिकों की छंटनी की और उनका काम मेक्सिको भेज दिया. यह बद से बदतर होता जा रहा है.'' उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने पर ट्रंप प्रशासन नौकरियां अमेरिका से नहीं जाने देगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने शनिवार को फ्लोरिडा के टेंपा में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा,''चीन के विश्व व्यापार संगठन में प्रवेश के बाद से अमेरिका 70,000 फैक्ट्रियां गंवा चुका है, दूसरा बिल और हिलेरी ने त्रासदी का साथ दिया. हम विश्व के इतिहास में नौकरियों की सबसे बड़ी चोरी से जूझ रहे हैं. कभी कोई ऐसा देश नहीं रहा जिसने इतने बेवकूफाना तरीके से हमारी तरह नौकरियां खोई हों, लेकिन बड़ा आसान है इसे हल करना.''
उन्होंने उदाहरण दिया, ''गुडरिच लाइटिंग सिस्टम्स ने 255 कर्मचारियों को हटाया एवं उनकी नौकरियां भारत स्थानांतरित कीं. बैक्सटर हेल्थ केयर कोरपोरेशन ने 199 कर्मचारियों को हटाया एवं उनकी नौकरियां सिंगापुर स्थानांतरित कीं. एस्सिलेर लेबोरेटरीज ने 181 श्रमिकों की छंटनी की और उनका काम मेक्सिको भेज दिया. यह बद से बदतर होता जा रहा है.'' उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने पर ट्रंप प्रशासन नौकरियां अमेरिका से नहीं जाने देगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डोनाल्ड ट्रंप, रिपब्लिकन पार्टी, भारत, चीन, Donald Trump, Republican Party, India, China, USPolls2016, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2016