मेलबर्न:
ऑस्ट्रेलिया में 32 साल की एक भारतीय महिला की गंभीर रूप से जलने के कारण मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने उसकी 'भयावह' मौत के मामले की जांच शुरू की है।
परविंदर कौर का शरीर 85 प्रतिशत जल चुका था और उसकी मंगलवार को मौत हो गई।
'सिडनी मार्निंग हेराल्ड' के अनुसार, अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि उसके ऊपर पेट्रोल कैसे आया और फिर आग कैसे लगी।
खबर में कहा गया है कि उसके पड़ोसियों ने सोमवार को रोज हिल होम में परविंदर को जलते और चीखते हुए देखा।
पुलिस ने कहा कि उसके 34 वर्षीय पति कुलविंदर सिंह ने अपने हाथों से आगे बुझाने का प्रयास किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय महिला, भारतीय महिला जली, परविंदर कौर, Indian Woman In Australia, Parwinder Kaur