विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2011

भारतीय टैक्सी चालक को ऑस्ट्रेलिया में मिली सजा

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में अपनी गाड़ी से एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों को एक दुर्घटना में मार डालने तथा तीन को गंभीर रूप से घायल करने के जुर्म में एक भारतीय टैक्सी चालक को कम से कम सात साल की सजा सुनाई गई है। स्थानीय मीडिया ने खबर दी है कि वर्ष 2009 में मेटरेन के समीप 25 वर्षीय भारतीय चालक गुरविंदर सिंह ने एक ट्रक से आगे जाने के प्रयास में अपनी कार का नियंत्रण खो दिया, जिससे उसकी टैक्सी विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य कार से जा टकराई। इस दुर्घटना में बासिल टेक्स रेह उसकी पत्नी रोबिन और उसकी बहन सुजेन की मौत हो गयी थी। इस दुर्घटना में 12 वर्षीय एबे रेह ने अपने माता-पिता को खो दिया और खुद बुरी तरह जख्मी हो गया। एबे की 76 वर्षीय दादी भी इस हादसे में जख्मी हो गयी थी। इसके अलावा सिंह की टैक्सी में यात्रा कर रही अमनदीप सिंह भी हादसे में घायल हो गयी थी। काउंटी अदालत के न्यायाधीश रेशेल लेविटन ने कहा कि सिंह छात्र वीजा पर यहां आया है और उसकी सजा खत्म हो जाने के बाद उसे उसके देश भेज दिया जाएगा। अदालत ने सिंह को लापरवाही से गाड़ी चला कर तीन लोगों को मार डालने और तीन लोगों को गंभीर रूप से जख्मी करने का दोषी ठहराया है। सिंह को साढ़े दस साल की सजा सुनाई गई है और कम से कम सात साल तक बिना किसी पैरोल के उसे जेल में रहना पड़ेगा। उसका कहना है कि दुर्घटना के बाद से वह बहुत परेशान था और उसने रेह के परिवार से लिखित में माफी भी मांगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय टैक्सी ड्राइवर, सात साल, सजा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com