विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2015

ऑस्ट्रेलिया : चाकू की नोंक पर भारतीय सुपरमार्केट में लूटपाट

ऑस्ट्रेलिया : चाकू की नोंक पर भारतीय सुपरमार्केट में लूटपाट
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में चाकू से लैस एक अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति ने दो महिला दुकानदारों को जान से मारने की धमकी देकर एक भारतीय सुपरमार्केट में लूटपाट की। घटना सोमवार रात तटीय शहर कोफ्स हार्बर के इंडियन ग्रोसरी स्टोर में हुई। यह शहर सिडनी से 540 किलोमीटर दूर है।

20 से 25 साल की उम्र के व्यक्ति ने दोनों युवतियों को धमकी देकर प्लास्टिक की एक थैली में कैश रजिस्टर खाली कर लिया। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया।

डिटेक्टिव इंस्पेक्टर डैरेन जेम्सन ने कहा कि महिलाओं को कोई चोट नहीं पहुंची है, लेकिन वह घटना से सकते में हैं। महिलाओं की पहचान नहीं की गई है।

ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के अनुसार जेम्सन ने कहा कि कोई भी जो इस तरह के किसी अनुभव से गुजरता है, सहम सकता है।

उन्होंने कहा, 'उन्हें हम अगले कुछ हफ्तों तक सहायता उपलब्ध कराएंगे और उन्हें जरूरत पड़ी तो दूसरी सहायता के लिए उन्हें रेफर किया जाएगा।' अधिकारी लूटी गई धनराशि का पता लगा रहे हैं और दोषी को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, चाकू, नकाबपोश, भारतीय सुपरमार्केट, लूटपाट, इंडियन ग्रोसरी स्टोर, सिडनी, Indian Supermarket, Australia, Robbed, Knife Point