विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2015

अमेरिका में महिला ने भीड़ पर चढ़ाई कार, भारतीय छात्रा सहित चार की मौत

अमेरिका में महिला ने भीड़ पर चढ़ाई कार, भारतीय छात्रा सहित चार की मौत
घटनास्थल की तस्वीर (AFP)
न्यूयॉर्क: अमेरिका में एक महिला द्वारा एक यूनिवर्सिटी की होमकमिंग परेड के दौरान भीड़ पर कार चढ़ा देने की घटना में एक भारतीय छात्रा सहित चार लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। शक है कि महिला शराब पीकर गाड़ी चला रही थी।

महिला पर नशे में गाड़ी चलाने का शक
स्टिलवाटर पुलिस ने एक बयान में कहा कि तीन वयस्क लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दो साल के एक बच्चे ने चोटों के चलते अस्पताल में दम तोड़ दिया। यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल ओकलाहोमा (यूसीओ) के अध्यक्ष डोन बेत्ज के अनुसार कल हुई दुर्घटना में मरने वालों में मुंबई निवासी भारतीय छात्रा निकिता नाकल भी शामिल है। कार चला रही महिला की पहचान 25 साल एडैसिया आवेरी चैम्बर्स के रूप में हुई है, जिसे शराब पीकर कार चलाने के संदेह में हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस के अनुसार एडैसिया ने ओकलाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी की होमकमिंग परेड के लिए लगाए गए अवरोधकों को टक्कर मारते हुए भीड़ पर कार चढ़ा दी। एडैसिया ने पहले एक पुलिस अधिकारी की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और फिर कार परेड के लिए एकत्र लोगों पर चढ़ा दी।

आठ लोगों की हालत बेहद नाजुक
पोंका सिटी के मेगन लैंट्ज ने ओकलाहोमा अखबार को बताया कि हादसे के समय घटनास्थल पर करीब 100 लोग थे। कार उस समय करीब 45 से 50 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। स्टिलवाटर सिटी काउंसिल की मेयर गिना नोबल ने कहा, 'हम दुर्घटना से अत्यंत दुखी हैं और हमारी संवेदनाएं तथा प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों और घायलों के साथ हैं।' पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए आठ लोगों की हालत अत्यंत गंभीर है, नौ लोगों को गंभीर और 17 लोगों को कम गंभीर चोटें आई हैं। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, होमकमिंग परेड, निकिता नाकल, एडैसिया आवेरी चैम्बर्स, America, Homecoming, Nikita Nakal, Adaisia Aavery Chambers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com