विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2025

अमेरिका में एक्‍सीडेंट से कोमा में भारतीय छात्रा, वीजा के लिए माता-पिता की केंद्र से गुहार

महाराष्ट्र में रहने वाले नीलम शिंदे के परिजन अमेरिका जाकर उससे मिलने के लिए अर्जेंट वीजा चाहते हैं और इसके लिए केंद्र सरकार से मदद मांग रहे हैं.

अमेरिका में एक्‍सीडेंट से कोमा में भारतीय छात्रा, वीजा के लिए माता-पिता की केंद्र से गुहार
एक्‍सीडेंट के बाद कोमा में गईं नीलम शिंदे
नई दिल्ली:

अमेरिका में हुई दुर्घटना के बाद एक भारतीय छात्रा कोमा में है. अब महाराष्ट्र में रहने वाले उसके परिजन अमेरिका जाकर उससे मिलने के लिए अर्जेंट वीजा चाहते हैं और केंद्र सरकार से मदद मांग रहे हैं. महाराष्ट्र के सतारा जिले की रहने वाली 35 साल की नीलम शिंदे को 14 फरवरी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और वह फिलहाल आईसीयू में हैं. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

"हमें अभी तक वीजा नहीं मिला है"

नीलम शिंदे के पिता तानाजी शिंदे ने बताया, "हमें 16 फरवरी को दुर्घटना के बारे में पता चला. हम तब से वीजा के लिए कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हमें अभी तक वीजा नहीं मिला है."

इस बीच एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने एनडीटीवी से बात की. उन्होंने नीलम शिंदे के माता-पिता को वीजा दिलाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से मदद मांगी है. उन्होंने कहा, "यह परेशान करने वाला मामला है और हम सभी को एकजुट होकर इसे सुलझाने में मदद करने की जरूरत है."

"मैं परिवार के साथ बात कर रही हूं और उन्हें आश्वासन दे रही हूं कि इसका समाधान निकाला जाएगा."

उन्होंने यह भी कहा कि भले बीजेपी नेता एस. जयशंकर के साथ उनके कोई "राजनीतिक मतभेद" हो, लेकिन जब भी विदेश में रह रहे भारतीय छात्रों के मुद्दे की बात आती है तो वह "बहुत मददगार और सहानुभूतिपूर्ण" होते हैं. उन्होंने कहा, "विदेश मंत्रालय के साथ मेरा अनुभव असाधारण रूप से बहुत अच्छा रहा है. वे हमेशा मदद के लिए अतिरिक्त प्रयास करते हैं.

सुप्रिया सुले ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर नीलम शिंदे के लिए मदद मांगते हुए एस. जयशंकर को टैग किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com