
US Student Visa 2025 : संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने अपनी स्टूडेंट वीजा एप्लिकेशन प्रोसेस में बड़े बदलाव किए हैं. इसमें एप्लिकेशन फॉर्म फीस में वृद्धि, मेंडेटरी सोशल मीडिया स्क्रीनिंग और स्टूडेंट वीजा टाइम लिमिट शामिल है. हालांकि इनमें से कुछ नियम पहले से ही लागू हैं, और बाकी के इस सितंबर से लागू होने की उम्मीद है. ऐसे में जो भारतीय छात्र साल 2025 में अमेरिकी स्टूडेंट वीजा के लिए अप्लाई करने वाले हैं, उन्हें इन तीनों के बारे में विस्तार से जरूर जान लेना चाहिए...
पहला - नई "Visa integrity fees"
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा 4 जुलाई, 2025 को हस्ताक्षरित "ONE BIG BEAUTIFULL BILL" के अंतर्गत, भारतीय छात्रों सहित सभी आवेदकों पर 250 अमेरिकी डॉलर (21,463 रुपये) का एक नया "वीज़ा इंटीग्रिटी शुल्क" लागू होगा.
इस विधेयक में फॉर्म I-94 के लिए 24 अमेरिकी डॉलर (2060 रुपये) का अनिवार्य न्यूनतम शुल्क भी शामिल है, जो विदेशी विजिटर के आने जाने पर नजर बनाए रखता है.
दूसरा - भारतीय छात्रों के लिए अनिवार्य Socail media screening
भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने हाल ही में घोषणा की है कि F, M, या J नॉन-इमिग्रेंट वीज़ा के लिए आवेदन करने वाले सभी भारतीय छात्रों को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्राइवेसी सेटिंग्स को "पब्लिक" करना होगा.
आपको बता दें कि F वीजा एकेडेमिक स्टूडेंट्स के लिए, M वीज़ा वोकेशनल स्टूडेंट्स के लिए और J वीजा एक्सचेंज विज़िटर्स के लिए होता है. वैसे तो इन वीजा कैटेगरीज का इस्तेमाल एकेडेमिक स्टूडेंट्स द्वारा ही आमतौर पर किया जाता है.
साथ ही दूतावास ने यह भी दोहराया कि 2019 से अमेरिका ने सभी वीजा एप्लिकेंट्स इमिग्रेंट् और नॉन-इमिग्रेंट्स दोनों पर अपने सोशल मीडिया हैंडल की जानकारी देना अनिवार्य कर दिया है.
स्टूडेंट वीजा पर "Time Limit"
वर्तमान में, F-1 और J-1 वीजा धारकों को " प्रशिक्षण की अवधि" तक अमेरिका में रहने की अनुमति है, यानी जब तक वे पूर्णकालिक रूप से नामांकित हैं. लेकिन नए प्रस्ताव के तहत, स्टूडेंट्स वीजा पर टाइम लिमिट लागू की जाएगी. हालांकि इस प्रस्ताव के लागू होने की तिथि घोषित नहीं की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं