वाशिंगटन:
अमेरिका में भारत की राजदूत मीरा शंकर ने ट्राई-वैली विश्वविद्यालय के भारतीय छात्रों के बारे में अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन को जानकारी दी। कैलिफोर्निया का यह विश्वविद्यालय वीजा धोखाधड़ी के आरोप में पिछले महीने बंद हो गया। भारतीय दूतावास के प्रवक्ता वीरेंदर पॉल ने एक बयान में कहा, विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और उनकी अमेरिकी समकक्ष हिलेरी के बीच 13 फरवरी को टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद, भारतीय राजदूत मीरा शंकर ने ट्राई-वैली विश्वविद्यालय के भारतीय छात्रों से जुड़ी जानकारी विदेश मंत्री हिलेरी को दी। विदेश सचिव निरुपमा राव और मीरा मंगलवार को हिलेरी से मुलाकात करने वाली हैं । संभावना है कि इस दौरान दोनों भारतीय राजनयिक हिलेरी से ट्राई-वैली विश्वविद्यालय के भारतीय छात्रों के भविष्य के बारे में बात करें। इस बैठक को हिलेरी की अप्रैल में होने वाली भारत यात्रा की तैयारियों से जुड़ी बैठक के रूप में देखा जा रहा है। हिलेरी भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता के दूसरे चरण के लिए अप्रैल की शुरुआत में भारत जाने वाली हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय छात्र, हिलेरी क्लिंटन, जानकारी