विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2013

मलेशिया में भारतीय की गोली मारकर हत्या

मलेशिया में भारतीय की गोली मारकर हत्या
कुआलालंपुर: मलेशिया के केदाह राज्य में गुरुवार को एक जातीय भारतीय की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक के शानमुगम (45) को कुलिम शहर में एक चौराहे पर रोक कर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उन्हें बहुत नजदीक से नौ गोलियां मारीं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षक वाहन की अगली सीट पर मृत अवस्था में मिले। उनकी मौत गोली लगने से हुई है।

प्रवक्ता ने बताया कि आशंका है कि बदमाशों के पास 9एमएम की स्वाचालित पिस्तौल थी। पुलिस को मौके से गोली के नौ खोखे मिले हैं।

वारदात के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस इसे हत्या का मामला मान कर चल रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलेशिया, भारतीय की हत्या, शानमुगम, Malaysia, Indian Killed, Shanmugam