विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2014

मलेशिया के लापता विमान की खोज के अभियान में शामिल हुआ भारत

मलेशिया के लापता विमान की खोज के अभियान में शामिल हुआ भारत
फोटो सौजन्य : एएफपी
नई दिल्ली:

मलेशिया के लापता यात्री विमान को ढूंढने की मुहिम में आज भारत में शामिल हो गया। इस काम में भारत ने तीन पोत तथा चार टोही विमान लगाए हैं।

नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि अंडमान-निकोबार कमान से आईएनएस कुंभीर, नौसेना के पोत आईएनएस सरयू एवं तटरक्षक बल का पोत कनकलता बरूआ को उन इलाकों में भेजा गया है जिनका रेखांकन मलेशियाई सरकार ने किया है।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में आईएनएस राजली से पी-81 समुद्री निगरानी विमान तथा तटरक्षक एवं नौसेना से दो डोर्निअर विमानों को भी लगाया गया है।

भारत ने मंगलवार को मदद की पेशकश की थी। उसने लापता मलेशियाई विमान का पता लगाने के खोजबीन अभियान में मदद के लिए पहले ही अपने एक विमान को तैयार रखा था।

भारतीय वायुसेना ने अपने टोही विमान भी खड़े किए हैं और इनको मलेशिया सरकार की ओर से चिन्हित 35,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में रवाना किया जाएगा।

मलेशियाई अधिकारियों ने कहा है कि विमान जब आखिरी बार संपर्क में था तब वह 35,000 फुट की उंचाई पर मलेशिया के पूर्वी तट और वियतनाम के बीच था।

बीजिंग जा रहा मलेशिया एयरलाइंस का विमान बोइंग 777 बीते शुक्रवार से लापता है। इस पर 239 लोग सवार थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलेशिया एयरलाइंस, मलेशिया विमान हादसा, भारतीय वायुसेना, लापता विमान की खोज, Malaysia Airlines Plane Missing, Indian Air Force
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com