विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2017

द. अफ्रीका में भारतीय मूल के युवक ने मां-बाप की हत्या की, एक सप्ताह तक शवों के साथ रहा

द. अफ्रीका में भारतीय मूल के युवक ने मां-बाप की हत्या की, एक सप्ताह तक शवों के साथ रहा
प्रतीकात्मक चित्र
जोहानिसबर्ग: डरबन के उत्तर में स्थित फीनिक्स इलाके में भारतीय मूल के एक नशे के आदी युवक ने अपने माता-पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी और घर में एक सप्ताह तक उनके शवों के साथ रहा. मंगलवार को इस घटना के बारे में पता चलने पर 21-वर्षीय युवक को हत्या का आरोपी बनाया गया है. युवक का नाम नहीं बताया गया है.

पुलिस के अनुसार यह युवक अपने मां-बाप की इकलौती संतान है और माता-पिता की हत्या के बाद उनके शव के साथ एक हफ्ते से रह रहा था. जब पड़ोसियों ने उससे उसके माता-पिता के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह अपने रिश्तेदारों से मिलने नजदीक के शहर गए हैं.

हालांकि करीब ही रहने वाले एक रिश्तेदार को युवक की बात पर यकीन नहीं हुआ और वह जबर्दस्ती घर में घुसा तो उसे दंपति के शव मिले, जिनके सिर पर चोट के निशान थे. पड़ोसियों ने युवक को 'शर्मिला लड़का' बताया. इस युवक की मां का नाम शोभा सिंह (50) और पिता का नाम प्रकाश सिंह (56) था. उसके पिता पक्षाघात के बाद विकलांग हो गए थे.

परिवार को करीब 25 साल से जानने वाले एक पड़ोसी ने कहा, 'उसने कभी किसी से बुरा सलूक नहीं किया और वह बहुत अच्छे से बात करता था. वह मेरे बच्चों का दोस्त था और अक्सर मेरे घर आया करता था, लेकिन पिछले कुछ माह में मैंने उसमें एक फर्क महसूस किया. पहले वह बहुत साफ-सुथरा रहता था, लेकिन आजकल वह बहुत गंदा रहने लगा था.' उल्लेखनीय है कि एक भारतीय युवक का यह कृत्य ऐसे दिन सामने आया जब भारतीय मूल के ही एक अन्य व्यक्ति को अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई गई.

समाजशास्त्रियों का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका में आम तौर पर शांत रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों में इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय हैं. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारतीय युवकों में मादक पदार्थों की बढ़ती लत से निजात पाने में उनकी मदद करने का आह्वान किया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण अफ्रीका, South Africa, डरबन, Durban, मां-बाप की हत्या, Parents Murder, घर में शव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com