विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2014

स्पेलिंग बी स्पर्धा में भारतीय मूल के छात्र ने बाजी मारी

स्पेलिंग बी स्पर्धा में भारतीय मूल के छात्र ने बाजी मारी
न्यूयॉर्क:

भारतीय मूल के 13 वर्षीय एक छात्र ने अमेरिका में स्पेलिंग बी स्पर्धा में बाजी मारी। कुल 95 दौर में संपन्न हुई इस स्पर्धा का पूर्ववर्ती दौर पिछले महीने हुआ था।

फ्रंटियर स्कूल ऑफ इनोवेशन में सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे कुश शर्मा ने मिसौरी में 'जैक्सन काउंटी स्पेलिंग बी' खिताब जीता और मई में वाशिंगटन में होने वाली 'स्क्राइप्स नेशनल स्पेलिंग बी' प्रतियोगिता के लिए सीट सुनिश्चित की।

अब तक स्पर्धा के अंतिम चरण में 20 दौर होते थे, लेकिन इस बार 29 दौर हुए थे, जो कल आयोजिक किया गया। पिछला दौर 22 फरवरी को हुआ था। दोनों बार शर्मा विजयी रहे।

एनबीसी की खबर के मुताबिक, शर्मा ने हाइलैंड पार्क एलीमेंट्री में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली सोफिया हॉफमेन को हराया। सोफिया ने 'स्टिफ्लिंग' की स्पेलिंग का गलत उच्चारण किया था। शर्मा और सोफिया दोनों ने ही 28 दौर में 260 से अधिक शब्दों की स्पेलिंग बताई। 29 वें दौर में 'डेफिनीशन' शब्द की स्पेलिंग ठीक करना था और शर्मा ने कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, मिसौरी, स्पेलिंग बी प्रतियोगिता, भारतीय मूल का छात्र, कुश शर्मा, Spelling Bee Competition, US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com