विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2014

भारतीय मूल के छात्र की प्रतिभा की ब्रिटेन में धूम

लंदन:

ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक छात्र ने पांच विषयों में पूरे 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उसे ब्रिटेन का सबसे होनहार छात्र कहा जा रहा है।

असानीश कल्याणसुंदरम ने गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और तार्किक विचार विषयों में पूरे 100 फीसदी अंक या 'ए' श्रेणी हासिल की है।

इस 18 वर्षीय छात्र का कहना है कि वह अपने प्रदर्शन से काफी खुश है और अब अक्तूबर महीने में कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दाखिला लेने की तैयारी में है। उसका सपना एक सर्जन बनने का है, हालांकि उसने अभी यह तय नहीं किया है कि चिकित्सा विज्ञान की किस शाखा में विशेषज्ञता हासिल करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, भारतीय मूल का छात्र, असानीश कल्याणसुंदरम, Britain, Indian Origin Studetn, Asanish Kalyansunderam