विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2018

सिगरेट देने से मना करने पर भारतीय मूल के दुकानदार की लंदन में पीटकर हत्‍या

भारतीय मूल के एक दुकानदार की उत्तरी लंदन में पीट कर हत्या कर दी गई. दुकानदार ने ब्रिटेन के एक किशोर को कम उम्र के होने की वजह से सिगरेट देने से मना कर दिया था, जिसके बाद उसने पटेल पर हमला कर दिया.

सिगरेट देने से मना करने पर भारतीय मूल के दुकानदार की लंदन में पीटकर हत्‍या
सिगरेट देने से मना करने पर भारतीय मूल के दुकानदार की लंदन में पीटकर हत्‍या (फाइल फोटो)
लंदन: भारतीय मूल के एक दुकानदार की उत्तरी लंदन में पीट कर हत्या कर दी गई. दुकानदार ने ब्रिटेन के एक किशोर को कम उम्र के होने की वजह से सिगरेट देने से मना कर दिया था, जिसके बाद उसने पटेल पर हमला कर दिया.

मां की बीमारी से तंग आकर छत से दिया था धक्‍का, प्रोफेसर बेटा गिरफ्तार

विजय पटेल पर शहर के मिल हिल क्षेत्र में शनिवार की रात को हमला हुआ. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन सोमवार को उनकी चोट की वजह से मौत हो गई्. पटेल के परिवार वालों ने अस्पताल से उनकी तस्वीर इस हमले में शामिल आरोपी को पकड़ने की अपील के साथ जारी की है.

फेसबुक लाइव करने के बाद मशहूर शेफ ने पत्‍नी, बेटे और नवजात बेटी को उतारा मौत के घाट

16 वर्षीय एक लड़के को आज इस संबंध में अदालत में पेश किया गया है. साल 2006 में पटेल अपने परिवार और पत्नी विभा के साथ लंदन आ गए थे. पटेल के दोस्तों ने उन्हें ‘ईमानदार’ और ‘मेहनती’ व्यक्ति बताया है.

VIDEO: रात ड्यूटी पर तैनात कान्स्टेबल की हत्या

पटेल के परिवार के सदस्यों की मदद करने को धन इकट्ठा करने के लिए ऑनलाइन पेज चलाया जा रहा है और अब तक लगभग 13 लाख रुपये जुटा लिए गए हैं.(भाषा इनपुट से)


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com