(प्रतीकात्मक तस्वीर)
लंदन:
भारतीय मूल की एक आठ साल की स्कूल छात्रा ने ब्रिटेन के ‘मैथेमैटिक्स हॉल ऑफ फेम’ में जगह बनायी है.‘मैथेमैटिक्स हॉल ऑफ फेम’ प्राथमिक स्कूल के छात्रों के लिए गणित का प्रतिस्पर्धी ऑनलाइन मंच है. सोहिनी रॉय चौधरी ने ब्रिटेन और दूसरे देशों के छात्रों से प्रतिस्पर्धा करते हुए तेजी एवं पूरी सटीकता के साथ गणित की पहेलियां सुलझाने के बाद शीर्ष 100 वर्ल्ड हॉल ऑफ फेम में भी जगह बनायी. उसके पिता मैनक रॉय चौधरी ने कहा, ‘उसे लाइव वर्ल्ड हॉल ऑफ फेम में जगह पाने के लिए ऑनलाइन लर्निंग के माहौल में गणित के सवाल सुलझाने में बहुत मजा आता है.’
यह भी पढ़ें : भारतीय मूल की अमेरिकी महिला ने फिल्म निर्माता विंस्टीन पर यौन उत्पीड़न का मुकदमा ठोका
पेशे से अकाउंटेंट चौधरी ने कहा, ‘सोहिनी के परदादा डी एन रॉय स्कॉटलैंड के एक क्वालीफाइड लोकोमोटिव इंजीनियर थे और भारतीय रेल के लिए काम किया था. मैं कहूंगा कि सोहिनी ने आनुवांशिक रूप से गणित में रूचि विरासत में पायी है.’ सोहिनी बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : भारतीय मूल की अमेरिकी महिला ने फिल्म निर्माता विंस्टीन पर यौन उत्पीड़न का मुकदमा ठोका
पेशे से अकाउंटेंट चौधरी ने कहा, ‘सोहिनी के परदादा डी एन रॉय स्कॉटलैंड के एक क्वालीफाइड लोकोमोटिव इंजीनियर थे और भारतीय रेल के लिए काम किया था. मैं कहूंगा कि सोहिनी ने आनुवांशिक रूप से गणित में रूचि विरासत में पायी है.’ सोहिनी बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं