विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2014

भारतीय मूल का आईएस का सदस्य एके-47, नवजात शिशु के साथ ट्विटर पर दिखा

भारतीय मूल का आईएस का सदस्य एके-47, नवजात शिशु के साथ ट्विटर पर दिखा
लंदन:

भारतीय मूल के 31 वर्षीय एक व्यक्ति एवं सीरिया में लड़ रहे इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक संदिग्ध सदस्य ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह एक एके 47 राइफल और अपने नवजात शिशु को लिए हुए है।

इंडीपेंडेंट अखबार की आज की खबर के मुताबिक अबू रूमैसा का मूल नाम सिद्धार्थ धर है। उसने आज सुबह ट्विटर पर यह तस्वीर जारी की जिसमें बड़े ही गर्व से यह दिखाते हुए वह खुश लग रहा है कि उसका बेटा इस्लामिक स्टेट में पलेगा बढ़ेगा।

गौरतलब है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने के संदेह में उसे सितंबर में ब्रिटेन में आठ अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसे जमानत पर रिहा किया गया और दिसम्बर में उसे फिर पेश होना था लेकिन वह भाग गया।

जमानत पर रिहा किए जाने के 24 घंटे के अंदर ही धर ने पेरिस के लिए एक बस पकड़ी थी। उसके साथ उसकी पत्नी और चार छोटे बच्चे भी थे। आईएस में शामिल होने से पहले उसने सीरिया की यात्रा की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, सीरिया में आईएस, भारतीय मूल का युवक, सिद्धार्थ धर, Islamic State, IS In Syria, Indian Origin IS Terrorist, Siddharth Dhar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com