विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2016

नुस्‍खे में अधिक मात्रा में दवा की खुराक लिखने से रोगियों की मौत, भारतवंशी 'डॉ. डेथ' गिरफ्तार

नुस्‍खे में अधिक मात्रा में दवा की खुराक लिखने से रोगियों की मौत, भारतवंशी 'डॉ. डेथ' गिरफ्तार
36 रोगियों की मौत होने के बाद पुलिस ने डॉ. नरेन्द्र नागरेड्डी को गिरफ्तार किया है।
वाशिंगटन: भारतीय मूल के एक मनोचिकित्सक को पुलिस ने 'डॉ. डेथ' बताया है। 36 रोगियों की मौत होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है जिनमें नुस्खे में अधिक मात्रा में दवा की खुराक लिखने मारे गये कम से कम 12 लोग शामिल हैं।

नुस्खे में जरूरत से ज्यादा मात्रा में खुराक लेने की सलाह देने को लेकर जार्जिया में क्लेटन काउंटी में मनोचिकित्सक नरेन्द्र नागरेड्डी को गिरफ्तार गया है।

नागरेड्डी के ऑफिस में मारा गया छापा
करीब 40 संघीय और स्थानीय एजेंटों ने नागरेड्डी के कार्यालय में छापा मारा और बाद में अधिक संपत्ति जब्त करने उसके घर में गए। क्लेटन काउंटी के पुलिस प्रमुख रेजीस्टर के हवाले से बताया गया है, 'यदि आरोप सही हैं तो वह डॉ डेथ है, इस बारे में कोई शक नहीं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय मूल, मनोचिकित्‍सक, नरेन्द्र नागरेड्डी, डॉ. डेथ, गिरफ्तार, Dr Death, Arrested, Indian-origin, Narendra Nagareddy, Psychiatrist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com