विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2017

ब्रिटेन में भारतीय मूल के बैंक कर्मचारी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छह साल की जेल

जिनल पेतहाद ने पिछले सप्ताह ओल्ड बैली अदालत में अवैध धन को वैध बनाने की साजिश रचने का दोष स्वीकार किया था.

ब्रिटेन में भारतीय मूल के बैंक कर्मचारी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छह साल की जेल
प्रतीकात्मक फोटो.
लंदन: लंदन में बर्कलेस बैंक के भारतीय मूल के एक कर्मचारी को 25 लाख पाउंड से अधिक के अवैध धन को वैध बनाने की साजिश रचने में उसकी भूमिका के लिए छह साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई गई है.

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में भारतीय मूल के व्यक्ति को हिट एंड रन मामले में जेल की सजा

जिनल पेतहाद ने पिछले सप्ताह यहां ओल्ड बैली अदालत में वर्ष 2014 से 2016 के बीच अवैध धन को वैध बनाने की साजिश रचने का दोष स्वीकार कर लिया. अदालत ने उसे छह साल और चार महीने की जेल की सजा सुनाई. ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी के राष्ट्रीय साइबर अपराध इकाई के मार्क कैन्स ने कहा, 'जिनल पेतहाद ने गिनकोटा और टरकैन के लिए जानबूझकर फर्जी खाते बनाकर बैंक में अपने पद का दुरुपयोग किया.' 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com