विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

अमेरिका : भारतीय नागरिक पर विमान में यौन उत्पीड़न का आरोप

अमेरिका : भारतीय नागरिक पर विमान में यौन उत्पीड़न का आरोप
सांकेतिक तस्वीर
वाशिंगटन: एक 58 वर्षीय भारतीय नागरिक पर लॉस एंजिलिस से न्यूजर्सी की एक उड़ान में अपनी बगल की सीट पर सो रही एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है.

विशाखापट्टनम निवासी वीरभद्रराव कुनम को 30 जुलाई को गिरफ्तार किया गया. उनकी उड़ान उसी दिन नेवार्क पहुंची थी. उन्हें एफबीआई ने हिरासत में लिया था.

एक बयान के मुताबिक उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. उन्हें सोमवार को नेवार्क संघीय अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. यह घटना 'वर्जिन अमेरिका' की उड़ान की है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लॉस एंजिलिस, न्यूजर्सी, यौन उत्पीड़न, भारतीय नागरिक, Indian National, Sexual Abuse, US Flight, Los Angeles